India News (इंडिया न्यूज),Samagra Portal: मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए अहम सूचना समग्र पोर्टल (Samagra Portal) 05 से 10 फरवरी 2025 तक बंद रहेगा। इसका कारण एमपीएसईडीसी (MPSEDC) द्वारा पोर्टल के अपग्रेडेशन और नए सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर (SDC 2.0) पर माइग्रेशन की प्रक्रिया है। इस दौरान आय, जाति, मूल निवासी और EWS सर्टिफिकेट नहीं बनाए जा सकेंगे।
आखिर क्यों बंद रहेगा समग्र पोर्टल?
राज्य सरकार समग्र पोर्टल, एसपीआर पोर्टल, बीपीएल पोर्टल और API वेब सर्विसेज को अधिक दक्ष बनाने के लिए इन्हें नए सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर (SDC 2.0) पर माइग्रेट कर रही है। यह प्रक्रिया 04 फरवरी की रात से 10 फरवरी की रात तक चलेगी। इस दौरान पोर्टल पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे नागरिकों को असुविधा हो सकती है।
जरूरी काम जल्द निपटाएं
लोक सेवा प्रबंधक ने बताया कि *समग्र पोर्टल बंद रहने के दौरान कोई भी नया आवेदन नहीं किया जा सकेगा। इसलिए जिन नागरिकों को आय, जाति, मूल निवासी, या EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, वे 05 फरवरी से पहले लोक सेवा केंद्र जाकर आवेदन कर लें।
महाकुंभ में मौनी महाराज ने ले ली भू समाधि, मचा हड़कंप
क्यों जरूरी है समग्र आईडी?
मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है। अब राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में निवासरत मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए भी समग्र आईडी बनाने की सुविधा शुरू की है। इस आईडी की जरूरत विभिन्न कार्यों में पड़ती है, जैसे:
स्कूल/कॉलेज में प्रवेश
रोजगार पंजीयन
बिजली-पानी कनेक्शन व बिल भुगतान
ई-उपार्जन पंजीयन
जाति प्रमाण पत्र
भूमि व भू-अभिलेख संबंधी कार्य
कैसे करें समग्र आईडी के लिए आवेदन?
जो नागरिक अन्य राज्यों में रह रहे हैं और समग्र आईडी बनवाना चाहते हैं, वे समग्र पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार से लिंक हो।
समग्र आईडी के उद्देश्य का चयन करें।
आधार नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें।
व्यक्तिगत जानकारी भरकर घोषणा पत्र पर क्लिक करें।
सभी जानकारी वेरिफाई होने के बाद समग्र आईडी जारी की जाएगी।
नागरिक समग्र पोर्टल से अपनी आईडी डाउनलोड कर सकते हैं।
अब क्या करें?
अगर आपको समग्र पोर्टल से जुड़े कोई भी प्रमाण पत्र या सेवाएं चाहिए, तो 05 फरवरी से पहले आवेदन कर लें।6 दिन की असुविधा से बचने के लिए समय पर अपने काम पूरे करें!