India News ( इंडिया न्यूज),Aurangzeb Controversy:समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर टिप्पणी की है, जिससे सियासत गरमा गई है। सपा विधायक ने औरंगजेब को एक बेहतरीन प्रशासक बताया है। समाजवादी पार्टी के विधायक की इस टिप्पणी ने एमपी की सियासत में भी तूफान खड़ा कर दिया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अबू आजमी के बयान पर निशाना साधा है।

कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, सरकारी स्कूलों को लेकर कह दी ये बड़ी बात, पढ़े पूरी ख़बर

क्या कहा बीजेपी विधायक ने?

भोपाल के एक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र में एक मूर्ख पढ़ा रहा है कि औरंगजेब महान था, शर्मा ने कहा कि औरंगजेब लुटेरा था, बाबर लुटेरा था, अकबर लुटेरा था, हिमांयु लुटेरा था। उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान भेज दिया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महान थे और महान हैं, महाराणा प्रताप कल भी महान थे और आज भी महान हैं।

औरंगजेब को लेकर अबू आजमी ने कही थी ये बात

दरअसल, अबू आजमी ने 3 मार्च को एक कार्यक्रम में कहा था कि औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था, उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना था। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता, औरंगजेब के समय में शासन की लड़ाई थी, धर्म की लड़ाई नहीं थी। हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपने शासन के दौरान मंदिरों का निर्माण करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।

औरंगजेब की तारीफ कर करना अबू आजमी को पड़ा भारी

आपको बता दें कि औरंगजेब की तारीफ करते हुए अबू आजमी ने ऐसे समय में बयान दिया है जब विक्की कौशल की फिल्म छावा धूम मचा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी पर आधारित फिल्म में औरंगजेब की क्रूरता की कहानी देखकर लोग भड़के हुए हैं। ऐसे समय में अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ कर लोगों की भावनाओं को भड़काया है और लोगों का गुस्सा बढ़ गया है।

शरीर के कमजोर अंगों में पहुंच खुद बना लेता है अपनी जगह और भर देता हैं ऐसी जान, गिरी हुई बॉडी को भी 10 दिन में कर देता है लोहा-लाट