India News (इंडिया न्यूज),Baba Bageshawar: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के शिष्य हैं। बाबा बागेश्वर के नाम से जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में संजय दत्त के घर की विजिट की । यहां पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की। संजय दत्त ने खुद इसकी फोटो शेयर कर जानकारी दी है। संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मेरे घर आगमन हुआ। गुरुजी के दर्शन कर मन प्रसन्न हुआ।

गौरव बढ़ाया

आपको बता दें कि संजय दत्त भगवान में काफी आस्था रखते हैं। संजय दत्त का बागेश्वर धाम से भी गहरा नाता है। बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के साथ संजय दत्त की अच्छी दोस्ती भी है। बीते साल 25 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली थी। इस पदयात्रा में भी संजय दत्त हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस पदयात्रा में संजय दत्त ने साधारण श्रद्धालुओं के साथ सड़क पर चाय की चुस्की भी ली थी। साथ ही बागेश्वर बाबा के साथ इस यात्रा में शामिल होकर गौरव बढ़ाया था।

राजस्थान पुलिस में गजब की उथल पुथल,जानिये एक साथ क्यों हुए 11 थानेदार सस्पेंड