India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल को नोटो की माला पहनाई गई और उन्हें त्रिपुंड व त्रिनेत्र से सजाया गया। भस्मारती के इस आयोजन ने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा, जहां सैकड़ों भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि

रविवार को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि थी। सुबह करीब 4 बजे बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपनी आँखें खोलीं। इसके बाद भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा से मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया, फिर पंचामृत से अभिषेक कर केसर युक्त जल अर्पित किया गया।

MP Weather Update: सर्दी का बढ़ा असर, तापमान गिरा, ठंडी हवाओं का दौर जारी

बाबा महाकाल का दिव्य रूप

भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का श्रृंगार बहुत ही खास था। उन्हें नोटो की माला पहनाई गई, साथ ही त्रिपुंड और त्रिनेत्र से सजाया गया, जो दर्शाता है बाबा महाकाल का दिव्य रूप। इसके बाद, महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से भस्मारती के दर्शन किए।

दिव्य रूप को देखकर भक्तों की आस्था और भक्ति और भी हुई दृढ़

श्रद्धालुओं ने इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन कर “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकाल के इस दिव्य रूप को देखकर भक्तों की आस्था और भक्ति और भी दृढ़ हो गई। यह दृश्य निश्चित रूप से उनके दिलों में हमेशा के लिए रहेगा।

CG Weather Update: मौसम ने बदला रंग, ठंड का दिखने लगा असर