India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सोमवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दिन बाबा महाकाल को त्रिपुंड, सूर्य, चंद्रमा और रुद्राक्ष की माला पहनाकर सजाया गया, जो भक्तों के लिए एक अद्भुत दृश्य था। सोमवार की सुबह 4 बजे बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपनी पावन नींद से जागने के बाद मंदिर के पट खोले गए। इस समय भगवान वीरभद्र और मानभद्र की विशेष आज्ञा प्राप्त की गई।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दर्ज हुई तपमन में गिरावत

मार्गशीर्ष माह की आज कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. महेश शर्मा के अनुसार, आज मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि थी। इसके बाद भगवान को सबसे पहले गर्म जल से स्नान कराया गया और फिर पंचामृत अभिषेक तथा केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को त्रिपुंड, सूर्य और चंद्रमा से सजाया गया। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़े के साधुओं ने बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से इस दिव्य भस्मारती के दर्शन किए।

भक्तों ने किया दान

इस मौके पर भक्तों ने भी विभिन्न दान किए। गुजरात के वापी से आए अभिजीत तिवारी ने बाबा महाकाल को 2,609 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट अर्पित किया, जिसे मंदिर प्रशासन ने सम्मानित किया। वहीं, दिल्ली के दीपक गोला ने 1 लाख 11 हजार रुपये की नगद राशि दान की, जिसे मंदिर प्रशासन ने विधिवत रसीद दी और सम्मानित किया। भक्तों का जय श्री महाकाल का उद्घोष मंदिर परिसर में गूंज रहा था, जो एक अद्भुत धार्मिक माहौल का निर्माण कर रहा था।

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बधाई ठंडक, जाने मौसम का पूरा मिजाज