India News (इंडिया न्यूज),Baba Mahakal Mandir: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में एक साल में रिकॉर्ड आय हुई है। मंदिर समिति ने जनवरी 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक 165 करोड़ रुपए से अधिक की आय अर्जित की है। यह आय मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा किए गए चढ़ावे, दान और प्रसादी की बिक्री से हुई है।
श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि
मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी वृद्धि देखी गई है। महाकाल लोक बनने से पहले जहां मंदिर में 40 से 50 हजार श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या बढ़कर डेढ़ से दो लाख प्रतिदिन तक पहुंच गई है। इसका असर मंदिर की आय पर भी पड़ा है, जो अब तीन गुना अधिक हो गई है।
मंदिर की आय में अभूतपूर्व वृद्धि
मंदिर में दान के रूप में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोना भी मिला है। चांदी का मूल्य करीब 2.42 करोड़ रुपए और सोने का मूल्य 95 लाख 29 हजार रुपए है। हालांकि, यह पिछले साल के मुकाबले कम है। इसके अलावा, महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी की देशभर में प्रसिद्धि है। मंदिर समिति ने इस साल 53 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की आय लड्डू प्रसादी की बिक्री से अर्जित की है। समिति का कहना है कि लड्डू शुद्ध घी से बने होते हैं और इन्हें नो प्रॉफिट नो लॉस में बेचा जाता है। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था और उनके योगदान से मंदिर की आय में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे मंदिर समिति को अतिरिक्त साधन मिल रहे हैं।
MP Crime News: जादू टोने के शक में बुआ सास की कर दी हत्या, बिजुरी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार