India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दिव्य श्रृंगार को देखकर भक्तों की आँखें ठहर सी गईं। भस्मारती के समय बाबा महाकाल को विशेष पूजन सामग्री और फूलों से सजाया गया था, जिससे उनका रूप और भी भव्य हो गया। मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत दर्शन का आनंद लिया और भगवान महाकाल की महिमा में “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया।

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, दायर याचिका पर अब होगी इस दिन सुनवाई

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि

इससे पहले, बाबा महाकाल सुबह चार बजे जागे और उनके दर्शन के लिए मंदिर के पट खोले गए। पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान महाकाल का स्नान कराया गया और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। फिर भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को फूलों और अन्य पूजन सामग्री से सजाया गया, जिससे उनका स्वरूप अत्यंत दिव्य और आलौकिक लगने लगा।

भगतों ने चढाई भेंट

महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालु नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल के भस्मारती के दर्शन कर रहे थे। इस दौरान झारखंड के जमशेदपुर से आए भक्त दयानिधि दुबे और रांची के अनीश राजगड़िया ने बाबा महाकाल को चांदी के दो कलश भेंट किए। इन कलशों का वजन लगभग 2.35 किलोग्राम था। मंदिर प्रशासन ने इन भक्तों का सम्मान किया और उन्हें रसीद प्रदान की।

MP Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, कहीं पर बारिश तो कहीं पर बढ़ेगी ठंड