India News MP(इंडिया न्यूज),Baba Siddique Murder: मुंबई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर यहां एक संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की गाड़ियां नागदा इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि हत्याकांड से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
पाकिस्तान चले जाते सारे मुसलमान तो कैसा होता भारत? इस दिग्गज के मुंह से निकले ऐसे शब्द…मुस्लिम देशों में मची हलचल
बाबा सिद्दीकी की हत्या से देशभर में हड़कंप
मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। अब संदिग्ध के उज्जैन में होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और तलाशी अभियान तेजी से की जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई का नया गढ़ बना उज्जैन
मध्य प्रदेश का उज्जैन भी लॉरेंस बिश्नोई का नया गढ़ बताया जा रहा है। लॉरेंस गैंग को उज्जैन से हथियारों की खेप मिल रही है। मुंबई पुलिस उज्जैन में डेरा डाले हुए है। इसके अलावा एक टीम खंडवा के ओंकारेश्वर में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। मुंबई पुलिस ने उज्जैन पुलिस को एक आरोपी के बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ मिलकर उज्जैन पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं खंडवा और ओंकारेश्वर में भी एक आरोपी की तलाश जारी है।