India News (इंडिया न्यूज), MP News: शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मामोनी कला में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुए भंडारे का भोजन खाने के बाद 200 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से 60 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें करैरा सीएससी में भर्ती कराया गया है। हालात इतने बिगड़ गए कि गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को अस्थायी अस्पताल में तब्दील करना पड़ा।
प्रसादी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
शनिवार को गांव में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की, लेकिन रविवार तक कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। कुछ ग्रामीणों ने शनिवार के बचे हुए भोजन का सेवन किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जैसे ही फूड पॉइजनिंग की खबर मिली, शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर ने तुरंत करैरा और शिवपुरी से मेडिकल टीमें रवाना कीं। प्राथमिक जांच में भोजन दूषित होने की आशंका जताई गई है। बीमार लोगों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अस्थायी अस्पताल बना दिया, जहां प्राथमिक इलाज जारी है। 60 से ज्यादा गंभीर मरीजों को करैरा सीएससी में भर्ती कराया गया है।
6 डॉक्टरों की टीम तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 6 डॉक्टरों की विशेष टीम मौके पर तैनात की गई है। इनमें शिवपुरी के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल, बीएमओ रोहित भदकारिया और अन्य नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। फिलहाल, भंडारे के भोजन के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि फूड पॉइजनिंग की सही वजह का पता लगाया जा सके साथ ही प्रशासन गांव में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।