India News (इंडिया न्यूज)BHEL Retired Officer Murder Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेवानिवृत भेल अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड अधिकारी की हत्या उनकी पत्नी, किराएदार और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद पत्नी करीब 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पति को लगता था कि मरने के बाद वह फिर से जिंदा हो जाएगा, इसलिए वह उसके जिंदा होने का इंतजार कर रही थी। हालांकि बाद में पत्नी ने किराएदार और उसके प्रेमी के साथ मिलकर एक और साजिश रची। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आतंकियों और PAK सेना की साठ-गांठ की खुली पोल, भारतीय सेना ने कर दिया ऐसा काम, अब दुनिया के सामने कैसे आएंगे पीएम शहबाज और मुनीर

गला घोंटकर की गई हत्या

पुलिस के अनुसार, पत्नी ने किराएदार के प्रेमी को हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी भी दी थी। मृतक की उम्र 65 साल और पत्नी की उम्र 32 साल थी। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह उससे परेशान थी। आपको बता दें कि रिटायर्ड अधिकारी का मामला मार्च में पिपलानी में दर्ज हुआ था। उस समय पत्नी ने बयान दिया था कि बाथरूम में फिसलने से उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या करने के बाद 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही पत्नी

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि पति की हत्या करने के बाद वह 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही। क्योंकि मृतक जॉर्ज कुरियन कहता था कि मरने के बाद वह फिर से जिंदा हो जाएगा। उसे एक ज्योतिषी ने बताया था कि मरने के बाद वह फिर से जिंदा हो जाएगा। वह फिर से जिंदा न हो जाए, इसके लिए तीनों आरोपी शव के पास 5 घंटे तक बैठे रहे। पिपलानी थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा किया था।

DGMO ने आतंकिस्तान को पढ़कर सुनाई रामायण की ये लाइनें, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस का रोंगटे खड़े कर देने वाला मोमेंट