India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime News: भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मंडोरी गांव में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने से सनसनी फैल गई है।
52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद
आयकर विभाग और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। सोने की अनुमानित कीमत 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार गुरुवार रात लगभग 2 बजे मंडोरी गांव के एक खाली प्लॉट में संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। आयकर विभाग को इस कार की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। कार किसकी है और सोना व नकदी किसके हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
कुछ बिल्डरों और बेनामी संपत्तियों पर कसा शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, इस मामले का संबंध हाल ही में लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी से हो सकता है। लोकायुक्त ने आरटीओ के रिटायर्ड कर्मचारी सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की थी, जबकि आयकर विभाग ने कुछ बिल्डरों और बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसा था। बताया जा रहा है कि लावारिस कार से जुड़े तार सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। इनोवा क्रिस्टा के मालिक और इतनी बड़ी संपत्ति के स्रोत का पता लगाने के लिए टीमें जुट गई हैं। इस घटना ने भोपाल में चल रही जांच एजेंसियों की कार्रवाई को और तेज कर दिया है।