India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Investor Summit 2025:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित इन्वेस्टर समिट भले ही लाखों-करोड़ों के निवेश प्रस्तावों की सहमति के लिए चर्चा में रहा हो, लेकिन अब यह एक और वजह से सुर्खियों में है। इस समिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाने के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की और प्लेटें छीनने की अफरा-तफरी देखी जा सकती है। इस घटना ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खाने के लिए धक्का-मुक्की, टूटी प्लेटें

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आम लोगों के लिए बनाए गए पवेलियन में लंच के दौरान जब खाने की व्यवस्था शुरू हुई, तो भीड़ बेकाबू हो गई। लोग प्लेटें पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, कुछ तो हाथापाई तक करते नजर आए। इस दौरान कई प्लेटें टूट गईं और अव्यवस्था का माहौल बन गया।

कांग्रेस का सरकार पर हमला

इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया— “भूख की लूट, प्लेट झपटने की छूट!”
कांग्रेस ने इस घटना को सरकार की अव्यवस्था करार देते हुए कहा कि जिस इन्वेस्टर समिट में करोड़ों के निवेश की बात हो रही है, वहां खाने तक की सही व्यवस्था नहीं हो सकी।

महाशिवरात्रि के मौके पर मंत्री मनोहर लाल ने बजाया डमरू, त्रिशूल को घुमाते हुए नजर आए खट्टर

आयोजन पर उठे सवाल

इतने बड़े आयोजन में इस तरह की अव्यवस्था क्यों हुई? क्या इंतजाम नाकाफी थे? ये सवाल अब तेजी से उठ रहे हैं। खासकर जब प्रदेश सरकार ने इस समिट को निवेश बढ़ाने और मध्य प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के मंच के रूप में पेश किया था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग इसे कुप्रबंधन की मिसाल बताते हुए सरकार पर तंज कस रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘इन्वेस्टर समिट या भूख समिट?’ तक कह दिया। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले पर क्या स्पष्टीकरण देती है और आगे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाएगी।