India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Traffic News: खजुरी इलाके में सोमवार को 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई। यह स्थिति तब बनी जब इंदौर से भोपाल आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए नीलबड़ रोड की ओर डायवर्ट किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस देखी गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

कई कार्यकर्ताओं ने जताई पुलिस से नाराजगी

जानकारी के मुताबिक, भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के झंडे लगे वाहनों को पुलिस ने एक-एक कर नीलबड़ रोड की ओर भेजना शुरू किया। इससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया और लंबा जाम लग गया। कई कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर पुलिस से नाराजगी जताई। इस दौरान उज्जैन की पार्षद माया राजेश त्रिवेदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को जाम से निकालने के लिए जोर लगाया।

CG News: संसाधनों की कमी से नाराज पटवारियों ने किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, राजस्व कामकाज ठप

जाम खुलवाने में पुलिस के फूले हाथ पांव

जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगह पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुई, जिससे तनाव बढ़ा। वहीं, जाम में फंसे अन्य यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन स्थिति देर तक अनियंत्रित रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें भोपाल में प्रवेश से रोकने के लिए जानबूझकर यह व्यवस्था की गई, जबकि पुलिस ने इसे भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी कदम बताया।

MP Congress News: भोपाल में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, हरदा से 20 बसों और 200 कारों में पहुंचे कार्यकर्ता