India News (इंडिया न्यूज़),Bhopal Update News: भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में पांच साल की बच्ची की लाश पानी की टंकी से मिलने के बाद पूरे मध्य प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। बच्ची के शव की बरामदगी के बाद प्रदेश में हंगामा मच गया, वहीं लोग दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।

एसआईटी की होगी जांच

सीएम मोहन यादव ने इस वीभत्स घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे घृणित अपराधों में फांसी का प्रावधान है, और हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को फांसी दी जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। राज्य सरकार ने सभी इस तरह के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर शीघ्र न्याय दिलाने का वादा किया है।

HP Politics: सांसद हर्ष महाजन को मिला विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानें पूरा मामला

तीन दिनों से लापता थी बच्ची

शाहजहांनाबाद क्षेत्र की 5 साल की बच्ची पिछले तीन दिनों से लापता थी। पुलिस ने 200 से अधिक कर्मियों के साथ बच्ची की तलाश में दिन-रात एक कर दिया था। ड्रोन, डॉग स्क्वाड और साइबर टीम की मदद से बच्ची की खोज की जा रही थी। गुरुवार को उसका शव एक पानी की टंकी से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में गुस्से का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पीड़ित परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।”

Delhi Cyber Crime: सोशल मीडिया के ‘स्टॉक स्कैम’ में 30 लाख की ठगी, जानें इस फरेब से कैसे बचें