India News (इंडिया न्यूज) Mp news: मध्य प्रदेश के रतलाम में  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है।  पुलिस ने  2 जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई  प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौैजूदगी में हुई।

क्या है पूरा मामला

रतलाम शहर के हकिंमवाड़ा क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की आवंटित ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से बने आवासों को हटाया गया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

2016 में 4 बीघा जमीन

अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलने के बाद वहां रहने वाले परिवारों ने स्वयं ही अपने आवास खाली कर दिए। प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया के तहत इन आवासों को ज़मींदोज कर दिया है।तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग को 2016 में 4 बीघा जमीन आवंटन हुई है जिस पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसको प्रशासन ने अवैध बने स्ट्रक्चरों को जमींदोज कर दिया।

धीरेंद्र शास्त्री का पूरा हुआ सपना, बागेश्वर धाम में बनने जा रहा…PM मोदी करेंगे पूजन