India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP सरकार ने भोपाल में पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए अब तक परिवहन आयुक्त रहे DP गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया है। नया परिवहन आयुक्त ADG विवेक शर्मा को बनाया गया है। सौरभ शर्मा विवाद के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है।
कोई सुराग नहीं मिल पाया है
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में सौरभ शर्मा के ठिकानों से काफी बड़ी तादाद में नकद और चांदी मिली थी। इतना ही नहीं, एक कार से 54 किलोग्राम सोना और 10 करोड रुपये मिले थे। उसके बाद से सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी की पुलिस लगातार खोज में है। उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
मर्जी से चलता था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ शर्मा के करोड़पति होने का खुलासा होने के बाद राज्य की सियासत में भी हलचल है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे कई राजनेताओं का करीबी बताया जा रहा है और परिवहन विभाग में कांस्टेबल रहा है। कहा तो यहां तक जाता है कि पूरा विभाग उसकी मर्जी से चलता था। परिवहन विभाग में तबादलों से लेकर परिवहन चैकियों पर नियुक्ति तक की कमान सौरभ शर्मा के हाथ से होती थी।