India News (इंडिया न्यूज), IT Raid at Manglam foods and Devilal Jewellers: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आयकर विभाग (IT) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इनकम टैक्स अधिकारी दोपहर करीब 12 बजे नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगी 6 गाड़ियों से पिपरिया पहुंचे और सीधे मंगलम फूड्स एवं देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम में दाखिल हो गए। इस छापेमारी से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, IT की यह कार्रवाई कर चोरी और संदिग्ध लेनदेन की जांच से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच में क्या कुछ सामने आया है। पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
4 महीने पहले भी ED की कार्रवाई
गौरतलब है कि मंगलम फूड्स के संचालक रोहित अग्रवाल के खिलाफ चार महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छापा मारा था। उस समय भी वित्तीय अनियमितताओं की जांच की गई थी। अब आयकर विभाग की टीम ने फिर से उनके प्रतिष्ठान पर छापा मारा है, जिससे यह मामला और गंभीर होता दिख रहा है।
महाकुंभ में तीनों पीठों के शंकराचार्य ने पहली बार एक साथ किया संगम स्नान
गाड़ियों में नर्मदा परिक्रमा का स्टीकर
इनकम टैक्स अधिकारियों ने कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखते हुए नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया, ताकि किसी को भी उनकी उपस्थिति पर शक न हो। इस चौंकाने वाले कदम से व्यापारी हैरान रह गए और इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया।
IT अधिकारियों की जांच जारी
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दोनों प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों और खातों की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम ने अपने हाथ क्या सबूत लगे हैं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन इस कार्रवाई ने व्यापारिक जगत में खलबली मचा दी है। अब देखना होगा कि इस छापे में कौन-कौन से राज खुलते हैं और क्या किसी बड़े कर चोरी नेटवर्क का खुलासा होता है?