India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से लाई गई अवैध शराब बरामद की। 25 पेटी से अधिक शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1,23,000 रुपये बताई जा रही है। इन दिनों इलाके में मेला-मड़ई का आयोजन हो रहा है, जहां अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आशंका है कि यह शराब मेले में खपाने के लिए लाई गई थी।
घर से हुई भारी मात्रा में बरामदगी
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोटगांव के बजरंग चौक निवासी सुरेश मरकाम (32) के घर में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर विभाग ने घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 517 पव्वा गोवा शराब और 770 पव्वा देसी मदिरा बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि आरोपी यह शराब कहां से लाया और इसे कहां खपाने की योजना बना रहा था।
भारत की शानदार जीत, ब्राजील को हराकर नॉकआउट में जगह पक्की
अवैध शराब पर सख्ती
इस बड़ी बरामदगी के बाद क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्ती बढ़ सकती है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।