India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को किन्नर समाज के लोगों ने तलैया थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मंगलवारा इलाके से आए इन किन्नरों ने देवी नाम की किन्नर की गिरफ्तारी की मांग की और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक विवादित वीडियो को हटाने की शर्त रखी।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवारा के किन्नरों का आरोप है कि देवी किन्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर उन पर पूजा-पाठ करने से रोकने का गलत आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है और उनके समुदाय में किसी को भी धार्मिक गतिविधियों से वंचित नहीं किया जाता। इसी के विरोध में वे बड़ी संख्या में तलैया थाने पहुंचे और देवी किन्नर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर देवी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगती, तो यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी देवी किन्नर की होगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
शर्मनाक! पड़ोसी गांव के युवक ने नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इस्लामपुरा में पार्किंग विवाद से भड़की हिंसा
इधर, तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा कॉलोनी में रविवार शाम पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और तलवार व चाकू से हमला कर दिया। इस झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घायलों का इलाज जारी है।