India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक घर में मगरमच्छों को पालन का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के बांदा से BJP नेता और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस छापेमारी में 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है, लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब उनके बंगले में मगरमच्छ मिले। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब वन विभाग बंगले में मगरमच्छ समेत अन्य पालतू जंगली जानवरों को रेस्क्यू करेगी।

ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था मुस्लिम शख्स, योगी के सिंघमों ने लिया अपनी गिरफ्त में, अब देंगे ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें

घर से मिली लग्जरी गाड़ियां

पूर्व विधायक के घर से आयकर विभाग को 14 किलो सोना भी मिला है। टीम ने 9 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया है। इसी के साथ 3.80 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किया गया हैं। इन सभी चीजों के बरामद करने के बाद घर से विभाग को लग्जरी कारें भी मिली हैं। खबरों की मानें तो आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में हरवंश सिंह राठौर के घर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में सोना और नकदी मिली है।

Drugs Smuggling: 13 करोड़ की कोकेन पेट में आया था छिपाकर! दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ तस्कर गिरफ्तार

जानें, कौन हैं हरवंश सिंह राठौर

मध्य प्रदेश BJP नेता और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर नाम बड़े नेताओं में से एक हैं। 2013 से 2018 तक बंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे। इसके बाद 2018 वो यहां से चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही हरवंश सिंह राठौर दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आयकर विभाग की टीम की आखें वक्त खुली रह गई जब हरवंश सिंह राठौर के घर में मगरमच्छ दिखे।

देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई स्पेशल बस सेवा, जानें क्या है टाइमिंग और किराया

वीडियो वायरल

पूर्व विधायक के घर मिलने वाले मगरमच्छों का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उनका शाही अंदाज नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर की दीवारों पर बाघ की खाल नजर आ रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह खाल असली है या नकली। फिलहाल इन सबकी जांच की जा रही है।