India News(इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से मुकेश मल्होत्रा ने चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने वन मंत्री रामनिवास रावत को 7228 वोटों से हराया है.

विधानसभा चुनाव में रामनिवास कांग्रेस…

वहीं बता दें कि रावत ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोबारा वोटों की गिनती की मांग की है. इसके लिए आवेदन देने की बात की है। वहीं  विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव में रामनिवास कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. हालांकि,  इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

2 बार लोकसभा और 8 बार विधानसभा

वहीं उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें  टिकट दिए थे. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें उलटफेर का सामना करना पड़ा. रामनिवास रावत की गिनती मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है. वे 6 बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वहीं बता दें कि रामनिवास  2 बार लोकसभा और 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

उद्धव ठाकरे ने मौलानाओं के सामने मांगी माफी? सच्चाई जान हिल जाएंगे आप, शिवसेना UBT प्रमुख को हिंदू विरोधी बताकर मिली महायुति को जीत!

‘मेरा बेटा ही बनेगा सीएम’, क्या मां के आगे झुकेगी महायुति के सारे धुरंधर? जिस कुर्सी के लिए जान दे रहे थे वही चली गई