India News (इंडिया न्यूज), Blast News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रविवार रात करीब 12:30 बजे एक मकान में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मुरैना शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी के मुंशी राठौर के मकान में घटी। विस्फोट की वजह से मुंशी राठौर के मकान के अलावा आसपास के चार अन्य मकान भी गिर गए।

पड़ोसियों का भी हुआ नुकसान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। मकान के मलबे में दबने से वैजयंती कुशवाहा और उनकी 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धमाके के कारण मुंशी राठौर के पड़ोसी राकेश राठौर के घर में भी नुकसान हुआ, जिसमें राकेश की पत्नी विद्या राठौर और पूजा राठौर की मौत हो गई।

MP Weather Update: कड़ाके की ठंड ने जीवन किया अस्त व्यस्त, शीतलहर का अलर्ट जारी

पटाखों के कारण हुआ विस्फोट

घायल व्यक्तियों को मुरैना जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन का मानना है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ हो सकता है।

एसडीआरएफ की टीम मालवा हटाने में जुटी

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है और लोगों में गहरी चिंता और शोक का माहौल है।

एकादशी पर मोर पंख और वैष्णव तिलक से सजे बाबा महाकाल, भक्तो ने लिया भस्म आरती का लाभ