India News (इंडिया न्यूज) Flight Bomb Threat : देशभर में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से मुंबई जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है। अक्टूबर महीने में तीसरी बार ऐसी धमकी मिली है।

फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट के ऑफिशियल इंदौर एयरपोर्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया  पर इसे लेकर एक मैसेज आया। इस मैसेज में  बम से फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली। फिलहाल सूचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर आ गई। विमान की बम स्क्वॉड से जांच कराई गई। इसके साथ ही यात्रियों की भी चेकिंग की गई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाने में धमकी मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई।

विमान की तुरंत जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट 639 में बम रखा गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक्स पर इसकी सूचना दी। दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली फ्लाइट मंगलवार शाम 4.38 बजे रवाना हुई। इसके बाद इस मैसेज को एक्स पर पोस्ट कर दिया गया। मैसेज की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गईं। मुंबई में उतरने के बाद विमान की तुरंत जांच की गई। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी इंदौर आने वाली तीन फ्लाइट में बम रखे होने की अफवाह फैली थी।

पुतिन ने दिया धोखा तो PM MODI बने मसीहा,भारत की दरियादिली देख हैरान रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश

Deoria News: त्योहारों पर मिलावटी मिठाई पकड़ने के लिए छापेमारी, कारखाने पर पड़ा छापा