India News(इंडिया न्यूज) UP News: शादी का सीजन हमेशा कुछ खास और अनोखी यादें लेकर आता है, और इस बार मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक शादी ने सबका ध्यान खींचा। यहां दुल्हन जागृति ने डोली की बजाय सजी-धजी बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप में एंट्री की। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े।

बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंचीं..

खरगोन जिले के बड़गांव में समाजसेवी छगनलाल पटेल की बेटी जागृति की शादी 3 दिसंबर को श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम के साथ हुई। शादी में सबसे खास पल तब आया जब दुल्हन जागृति बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंचीं। उनकी इस अनोखी एंट्री ने सभी को चकित कर दिया और लोग इसे देखकर वाह-वाह करने लगे।

सनातन परंपरा को जीवित रखने का प्रयास

जब लोगों ने दुल्हन जागृति से बैलगाड़ी पर आने की वजह पूछी, तो उन्होंने बताया, “हमने सनातन परंपरा को जीवित रखने का प्रयास किया है। नए परिवेश में भी पुरानी परंपराओं और संस्कारों को निभाने से शादी का आनंद और आत्मीयता बढ़ जाती है।”यह पहल शादी में मौजूद सभी लोगों के लिए न केवल यादगार बनी, बल्कि यह एक संदेश भी दे गई कि परंपराओं को अपनाकर भी नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ सकती है।

संभल में राहुल की नो एंट्री… BJP नेता ने कहा- अगर कांग्रेस सांसद जाएंगे तो माहौल बिगाड़ेंगे !!!

इस क्रिकेटर का बेटा होगा Sachin Tendulkar से बड़ा क्रिकेटर! भज्जी की भविष्यवाणी से क्रिकेट जगत को हैरान