India News(इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी भाभी के एकतरफा प्यार में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले इलाके में झाड़ियों के बीच एक शव मिला था. शव की पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद उसे  मोर्चरी में रखवाया गया था. मृतक की पत्नी ने शव की पहचान राकेश लाडिया के रूप में की. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या से एक दिन पहले मृतक का अपने चचेरे भाई राहुल सिलावट से झगड़ा हुआ था.

भाई की पत्नी से एकतरफा प्यार..

वहीं पुलिस को इस  मामले में   सीसीटीवी फुटेज  भी प्राप्त हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने राहुल सिलावट के घर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. उसका फोन भी बंद था, जिसके बाद पुलिस का शक राहुल पर और मजबूत हो गया. बाद में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने भोपाल से सटे मंडीदीप के कोटरा गांव से राहुल को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. उसने हत्या की बात कबूल कर ली. राहुल ने बताया कि वह अपने भाई की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था, जिसकी जानकारी राकेश को हो गई थी और उसने इसे लेकर उसे कई बार डांटा भी था. राहुल को लगता था कि राकेश उसके रास्ते का कांटा है. इसलिए उसने राकेश की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया.

Exclusive: नेताओं की जिद में कैसे बर्बाद हुए जनता के करोड़ों रुपए? संसद के 4 दिनों का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश