India News (इंडिया न्यूज),Sagar News: MP में एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही साली को अगवा कर दिया दरअसल, युवती अपनी मां के साथ जा रही थी. तभी अचानक आरोपी पहुंची और जबरदस्ती युवती को अपने साथ लेकर भाग गया। मां ने भी उसका जमकर विरोध किया, लेकिन बदमाशों के सामने वो अकेली पड़ गई। इसके बाद मां ने पूरी मामले की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केसली थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है।
पुलिस उसकी खोज कर रही
आपको बता दें कि युवती के अगवा होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी एक्शन मोड पर आ गई। फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने युवती को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि मु्ख्य आरोपी जीजा और उसका एक साथी अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी खोज कर रही है।
मामले की शिकायत की
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह युवती अपनी मां के साथ घर से निकली थी। कुछ देर में दोनों वापस लौट रहे थे। तभी अचानक आरोपी जीजा एक बोलेरो में पहुंचा। उसके साथ उसके 4 दोस्त भी थे। अचानक आरोपियों ने गाड़ी रोकी और जबरदस्ती लड़की को गाड़ी में बैठाकर वहां से भाग निकले। इसके बाद मां थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की।