India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। बता दें, मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण वे अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं।

जब ऋषि शरद्वान के वीर्य से जन्मे दो संताने, अप्सरा को देख हो उठे थे मोहित, एक बना अमर योद्धा!

मालगाड़ी में जब बैठे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, बुधवार को माघ पूर्णिमा स्नान के अवसर पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ थी। दमोह रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के गेट तक खोलने को तैयार नहीं थे, जिससे कई श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने का मौका ही नहीं मिला। ऐसे में, इस स्थिति में कुछ यात्रियों ने चोरी-छिपे मालगाड़ी में बैठने का फैसला किया। उनका कहना था कि वे कटनी तक मालगाड़ी से जाएंगे और वहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर प्रयागराज पहुंचेंगे। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी में बैठे यात्रियों को नीचे उतार दिया, साथ ही इनमें अधिकांश महिलाएं थीं।

भीड़ के कारण बढ़ी परेशानी

बताया गया है कि, इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ के चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे यात्री सुरक्षित सफर नहीं कर पा रहे हैं। अगर यह मालगाड़ी कटनी नहीं रुकती तो ये श्रद्धालु गलती से छत्तीसगढ़ पहुंच सकते थे। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे केवल आरक्षित ट्रेनों में सफर करें और सुरक्षित यात्रा करें।

RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लंबे समय के लिए लगा दिया ताला, फंस गए लोगों के पैसे