India News (इंडिया न्यूज), Central School News: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 85 नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) की स्थापना को मंजूरी दी है। इनमें से 11 केंद्रीय विद्यालय मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे। इस फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह कदम राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करेगा।
MP Weather Update: फेंगल तूफान ने बदला हवाओं का रुख, बर्फबारी और बारिश का जारी हुआ अलर्ट
चुने गए ये जिले
इन 11 केंद्रीय विद्यालयों के लिए जो जिले चुने गए हैं, वे हैं – अशोक नगर, नागदा (उज्जैन), मैहर (सतना), तिरोड़ी (बालाघाट), बरघाट (सिवनी), निवाड़ी (निवाड़ी), खजुराहो (छतरपुर), झिनझारी (कटनी), सबलगढ़ (मुरैना), नरसिंहगढ़ (राजगढ़) और सेन्ट्रल अकादमी पुलिस अकादमी (कान्हासैया, भोपाल)। इन विद्यालयों के खुलने से मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत इन सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है। यह नीति शैक्षिक सुधारों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देती है। केंद्रीय विद्यालयों की गुणवत्ता और शिक्षण पद्धति की वजह से वे हमेशा से छात्रों की पहली पसंद रहे हैं। इन विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्रों का प्रदर्शन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लगातार सर्वोत्तम रहा है।
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, इंजन और ट्रेन के डब्बे हुए अलग