India News (इंडिया न्यूज), CEO Kidnapped:नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया। CEO के साथ कुछ पटवारी भी मौजूद थे, जिन्हें जबरदस्ती काली स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आसपास के जिलों में नाकेबंदी कर दी गई।
नागदा पुलिस की मदद से पकड़ाए आरोपी
CEO को ले जा रही गाड़ी को नीमच पुलिस ने नागदा पुलिस की मदद से नागदा जंक्शन पर रोक लिया। मौके पर गुस्साई भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने अपहरणकर्ताओं की स्कॉर्पियो के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने भीड़ से बचाते हुए बदमाशों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। फिल्मी स्टाइल में हुए इस अपहरण के पीछे प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
टीचर की लापरवाही के खिलाफ छात्रों ने किया स्कूल में जमकर प्रदर्शन और तालाबंदी
CEO और युवती की पुरानी कहानी
जानकारी के मुताबिक, सीईओ आकाश धुर्वें धार जिले के गंधवानी के रहने वाले हैं। वर्ष 2015 में उनकी गंगधार की एक युवती से मुलाकात हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरी आ गई लेकिन 2023 में फिर से उनकी मुलाकातें बढ़ने लगीं। बुधवार को युवती CEO के घर पहुंच गई और उनके साथ रहने की इच्छा जताई। इस बात से युवती के परिजन नाराज हो गए और गुरुवार को जबरन सीईओ को अपने साथ ले जाने लगे।
अपहरणकर्ताओं को नीमच पुलिस को सौंपा
नागदा नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम पर प्रशासनिक अधिकारी के अपहरण की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने अपहृत सीईओ और संदिग्धों को पकड़ लिया और उन्हें नीमच पुलिस के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। सीईओ की शिकायत के आधार पर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।