India News MP( इंडिया न्यूज), Chhatarpur violence: छतरपुर सिटी कोतवाली पर पथराव के मामले में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने इसकी पुष्टि की है।
Indore News: जन्माष्टमी से पहले CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान,MP के हर शहर में बनेगा गीता भवन
जानें क्या है मामला?
दरअसल, बुधवार शाम को नासिक के महंत रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने छतरपुर में कोतवाली थाने का घेराव किया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने पहले नारेबाजी की। धीरे-धीरे विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा बढ़ता गया और कुछ लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। इस पथराव के कारण कोतवाली टीआई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
शहजाद के कोठी पर हुआ बुलडोजर एक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश शांति का प्रदेश है, अगर कोई सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में लेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में नया मोहल्ला स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व सदर हाजी शहजाद अली के मकान को ढहा दिया गया।