India News(इंडिया न्यूज़)MP News: जनवरी में होने वाले मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए इंदौर प्रशासन ने चाइनीज मांझे के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पतंग की दुकानों पर छापे नें बड़ी मात्रा में..

जानकारी के मुताबिक,बता दें  प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार को पतंग की दुकानों पर छापे मारे और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया। पिछले कुछ सालों से मकर संक्रांति पर्व पर इंदौर में पतंगबाजी जोरों पर चल रही है। लोग पतंगों में चाइनीज मांझा डालते हैं ताकि उनकी पतंग कट न जाए, लेकिन चाइनीज मांझे से पक्षियों के घायल होने और वाहन चालकों के गर्दन और शरीर पर चोट लगने के मामले सामने आते रहते हैं।

प्रशासन की टीम ने अलग-अलग पतंग की..

ऐसे में  इसे देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में चाइनीज मांझे की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने अलग-अलग पतंग की दुकानों पर जाकर जांच की।

क्या है वो सफेद चीज जिससे कांपते हैं मुसलमान? इजरायल इसे ढ़ाल बना कर रहा है दुश्मनों को तबाह…इस्लामिक देशों में मचा हंगामा

बाजार में धड़ले से बिक रहा है जहरीला अदरक, भूलकर भी कर लिया सेवन तो हो सकती है ये खतरनाक बिमारी, जानें कैसे करें असली अदरक की पहचान