India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मी के ऊपर उपद्रवियों के द्वारा गाली गलौज करने के बाद पत्थर बाजी करते हुए हमला कर दिया। उपद्रवियों के द्वारा किए गए हमले में डायल 100 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अमरेंद्र सिंह घायल हो गए, जिसपर पुलिस ने हमला करने वाले एक महिला और एक नाबालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Delhi News: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर! अवैध शराब के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर पत्थरबाजी

पूरी घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयागांव स्थित ज्वाला देवी मंदिर के पास की है। जहां देर रात डीजे बज रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा 100 डायल में की गई। सूचना मिलने के बाद डीजे बंद करवाने गए आरक्षक अमरेंद्र सिंह के साथ उपद्रवियों द्वारा गाली गलौच, पत्थर बाजी के साथ मारपीट की गई है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PM Modi ने जो बाइडन की पत्नी को दिया बेशकीमती हीरा…अफसोस कभी नहीं बन पाएगा फर्स्ट लेडी के सिर का ताज, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

आरोपियों को भेजा जेल

सतना जिले के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए एक महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नाबालिक आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।