India News (इंडिया न्यूज), City Of Mahakal: मध्य प्रदेश का उज्जैन भगवान महाकाल की नगरी, अपनी अनोखी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में हर साल यहां भव्य आयोजन किए जाते हैं। इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी 6 मार्च को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को पूरी तरह से एक पारंपरिक विवाह समारोह की तरह ही मनाया जाता है, जिसमें भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
शादी की अनूठी पत्रिका
इस भव्य आयोजन के लिए एक अनूठी पत्रिका छपवाई गई, जिसे घर-घर जाकर वितरित किया गया। इस पत्रिका में भगवान शिव को वर और माता पार्वती को वधु के रूप में दर्शाया गया है। इसके साथ ही विवाह से जुड़े अन्य रस्मों का भी उल्लेख किया गया है, जैसे गणपति पूजन, शुभ लग्न, हल्दी, मेहंदी और महिला संगीत। पत्रिका में भगवान शिव के परिवार के सदस्यों के नाम भी लिखे गए हैं, जिससे यह पत्रिका पूरी तरह से एक पारंपरिक शादी के निमंत्रण जैसी प्रतीत होती है।
एक बार फिर…कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बातें
हल्दी और बारात का आयोजन
विवाह के रिसेप्शन से एक दिन पहले, बुधवार की रात को हल्दी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान भक्तगण भक्ति में लीन होकर झूमते-गाते नजर आए। महिलाओं ने माता पार्वती की प्रतिमा को अपने सिर पर धारण किया, वहीं भगवान शिव की प्रतिमा को घोड़े पर विराजित किया गया। रिसेप्शन से पहले भगवान शिव की भव्य बारात भी निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और महाकाल वन पहुंचेगी। इस दौरान भक्तगण नाचते-गाते नजर आएंगे। बारात में भगवान शिव के प्रिय भूत-प्रेत, पिशाच, डाकिनी और नंदीगण “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए चलेंगे।
भक्तों के लिए विशाल भंडारा
इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 50,000 से अधिक भक्तों के लिए भोजन बनाया जाएगा। इस अवसर पर कई तरह के स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। उज्जैन में मनाया जाने वाला यह अनूठा उत्सव पूरे देश में और कहीं नहीं मनाया जाता। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इसे एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भी देखा जाता है, जहां श्रद्धालु शिव-पार्वती विवाह की खुशी में शामिल होकर भक्ति और उल्लास में डूब जाते हैं।
मां ने 2 बेटियों के साथ की ऐसी बर्बरता, एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत, और दूसरी का हुआ ये हाल