India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: शहडोल जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ब्यौहारी विधानसभा के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग के बोट क्लब में भाग लिया और आदिवासी समाज के साथ सांस्कृतिक नृत्य में शामिल होकर स्थानीय परंपराओं को सम्मान दिया।

CM ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री मोहन यादव  ने ब्यौहारी के घोरसा हेलीपैड से उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी स्कूल में विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां 352 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो श्रीराम और कृष्ण का नहीं हो सकता, वह किसी और का कैसे होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रही है और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चुप्पी साध लेती है।

MP Road Accident: कोरबा में फिर खून से सनी सड़क, पिकअप और ऑयल टैंकर की टक्कर में एक की मौत, 4 घायल

शहीद के नाम पर बनेगा कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्यौहारी के देवलोद गांव के शहीद गोविंद मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए बाणसागर में बन रहे कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की। गोविंद मिश्रा हरियाणा में चुनावी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों का श्रेय केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को दिया। इस दौरे ने शहडोल जिले में विकास और संस्कृति के संतुलन की नई मिसाल पेश की।

Bastar Olympics Amit Shah Visit: जगदलपुर में चरम पर बस्तर ओलंपिक का रोमांच, केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे समापन समारोह में शिरकत