India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के 11 गांवों के नामों में बदलाव की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (12 जनवरी) को की। उन्होंने कालापीपल तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अहम जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इन गांवों के नाम बदलने का निर्णय लिया है ताकि यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहतर समझ में आएं।
इन गांवों के बदले गए नाम
जिन गांवों के नाम बदले गए हैं, उनमें शेखपुरा का नाम अब अवधपुरी, मोहम्मदपुर का नाम अब मोहनपुर और ढाबला हुसैनपुर का नाम अब ढाबला राम रखा जाएगा। इसके अलावा, कुछ और गांवों के नामों में बदलाव किया गया है, जैसे कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम और हाजीपुर को अब हीरापुर कहा जाएगा। अन्य बदलावों में रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर को रामपुर, अनछोड़ को उंचावद और घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी नाम से जाना जाएगा।
बीजेपी के जिलाध्यक्षों के नामों का शुरू हुआ ऐलान, महीने से चल रही सियासी हलचल पकड़ेगी रफ्तार
सीएम ने और कई योजना की दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी बताया कि सरकार की ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों को 335 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
किसान कल्याण पर उठाए गए कदमों का उल्लेख
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब किसानों को निर्बाध बिजली मिलेगी और सिंचाई के लिए 8 से 10 घंटे बिजली दी जाएगी। इससे किसानों को पूरे साल फसल उगाने में मदद मिलेगी।
भीषण ठंड के कारण 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी की सूचना