India News (इंडिया न्यूज) MP News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर में सुसज्जित नर्मदा किया लोकार्पण किया, इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नेधर्म और सँस्कृति के आधार पर धर्म आधारित प्रशासन चलाने का कार्य किया है, मुख्यमंत्री के भाव के अनुरूप ही इस चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ है , महापौर भार्गव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मां नर्मदा की पहली अष्टधातु की प्रतिमा का लोकार्पण इंदौर में हुआ है।
नर्मदा के काम में कोई देरी..
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा इंदौर पर मां नर्मदा का आर्शीवाद है, यही वजह है कि इंदौर ने विकास के मामले में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, अहिल्या माता की नगरी में माँ नर्मदा की कृपा है, एकमात्र यही नदी है जिसकी परिक्रमा से जीवन धन्य हो जाता है, सीएम ने कहा कि नर्मदा के बना इंदौर की प्रगति सम्भव नहीं थी । साथ ही कहा पुष्य नक्षत्र इतना पवित्र होता है, महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने नाम के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं सीएम बोले कि यहां माँ की दिव्य प्रतिमा के साथ और शंख का उद्घोष भी सुनाई , सीएम ने कहा कि सारी दुनिया का काम एक तरफ और नर्मदा जी का काम एक तरफ, मां नर्मदा के काम में कोई देरी नहीं होगी,
सीएम ने नार्मदीय ब्राह्मण समाज..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित नार्मदीय ब्राह्मण समागम के लिए समाजजनों को भी बधाई दी उन्होंने कहा कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने माँ नर्मदा के माध्यम से अपनी धारा को देश भर में पहुंचाने का काम किया इसके लिए मैं उन्हें बधाइयां देता हूं। नर्मदा चौराहा पर मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित की गई है, जिसकी चौड़ाई भी 8 फीट है, मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्ट धातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट अनुज राय ने तैयार किया है।