India News Delhi,CM Mohan Yadav: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया; साथ ही, NCC कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में सम्मानित किया गया।

रोइंग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिया धमाकेदार प्रदर्शन

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल, 2025 के रोइंग मुकाबलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। महिला लाइटवेट डबल स्कल्स में रुक्मणि और पूनम के स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही महिला-क्वाड्रापल में रुक्मणि, पूनम, संतोष यादव और खुशप्रीत के समूह ने भी सोने का ताज हासिल किया। पुरूषों के डबल स्कल लाइटवेट इवेंट में सुशील और नितिन देओल ने कांस्य पदक जीतकर राज्य में उत्साह की नई लहर पैदा की।

BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का विवादित बयान, यूपी सरकार को लेकर ये क्या बोल गए

CM मोहन यादव ने की सराहना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर जारी संदेश में इन उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। रुक्मणि और पूनम की इस सफलता से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है।” खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश की भागीदारी पर गर्व व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2025 के दौरान NCC कैडेट्स का निवास स्थित समत्व भवन में सम्मान किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि NCC युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं समाज सेवा के गुणों का बीजारोपण करता है और आगे भी ऐसे ही प्रेरणा के स्रोत बने रहें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, एनसीसी निदेशालय एवं मेजर जनरल विक्रांत एम. दुमणे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Mirage-2000 Crash: शिवपुरी में मिराज-2000 क्रैश के बाद मदद करने आए गांववाले, फिर क्यों घायल पायलट ने कर दिया मना?