India News (इंडिया न्यूज),MP News: CM मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने राज्य में लाखों पदों पर जल्द ही भर्ती किए जाने की बोली है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आने वाले 5 सालों में MP सरकार 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
सरकारी पदों पर भर्ती करेगी
CM मोहन यादव ने कहा , ”युवाओं में सभी तरह की क्षमता है, वो सभी प्रकार से काम करने में दक्ष हैं। लेकिन मिशन मोड में लेकर चलने की जरुरत है। हमने संकल्प लेते हुए इसी मिशन मोड के आधार पर लगातार अलग-अलग सेक्टर में काम चालू किया। हमारी सरकार 5 सालों में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन तो इसी साल निकलने वाले हैं।”
पद खाली रहने वाला नहीं है
MP के CM ने आगे कहा, ”कांग्रेस ये कह रही है कि पद घटा दिए। अरे नादानों आपको मालूम नहीं है कि 1 साल की पीएससी आपके कार्यकाल के दौरान से बंद थी। आपके तो कारनामे ही ऐसे हैं लेकिन हम 1 साल की नहीं बल्कि 3 साल की पिछली पीएससी भी इसी साल कराके सभी पद भरने जा रहे हैं। कोई भी पद खाली रहने वाला नहीं है।