India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh : भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में बनी खास बुलेटप्रूफ गाड़ी MPV 6X6 प्रदर्शित की गई। इसे सेना के लिए खासतौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इस गाड़ी में भारी विस्फोटों के बावजूद भी जवान सुरक्षित रह सकते हैं। आपको बता दें कि यह गाड़ी एक तरह से सेना और CRPF जवानों के लिए कवच का काम करेगी।
एक सुरक्षा कवच है
इस खास गाड़ी को जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में निर्मित की गई है। MPV 6X6 नक्सल और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में सेना के लिए एक सुरक्षा कवच है। इसकी खासियत है कि यह भीषण विस्फोटों में भी जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसके खास डिजाइन के चलते अंदर बैठे सैनिकों को किसी भी तरह के हमले में बचाया जा सकता है।
CRPF के लिए डिजाइन
आपको बता दें कि इस गाड़ी में 10 हथियारबंद जवान, 1 ड्राइवर और एक को-ड्राइवर आराम से बैठ सकते हैं। वहीं जवानों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में छोड़ी खिड़कियां दी गई है। इन खिड़कियों से जवान बिना खुद को खतरे में डाले गोलियां भी चला सकते हैं। बता दें कि यह गाड़ी खास तौर पर सेना और CRPF के लिए डिजाइन की गई है।