India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Viral Video: महाकालेश्वर मंदिर वो मंदिर हैं जहाँ दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन क्या हो जब महाकाल के भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाए। ऐसा ही एक मामला एक वीडियो वायरल होने की वजह से चर्चाओं में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना और उनके पति ने सोशल मीडिया पर उज्जैन का अपना अनुभव साझा करते हुए महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इस दौरान दंपत्ति ने मंदिर में वीआईपी कल्चर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने मंदिर में धर्म के नाम पर धंधा होने का आरोप लगाया है। वीडियो में अपना अनुभव बताते हुए महिला रोने लगी। अब इन आरोपों के बाद मंदिर में सेलिब्रिटी भक्तों को प्रमुखता देने और आम भक्तों के साथ भेदभाव के आरोपों ने नई बहस छेड़ दी है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का बड़ा फैसला,पुराने कोच की वापसी, कुछ ही दिन पहले लिया था इस्तीफा
VIP कल्चर पर उठे सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए एक महिला उज्जैन पहुंची। यहाँ ,महिला ट्रैवल ब्लॉगर और उसके पति के साथगलत बर्ताव किया गया। जिसकी वजह से उन्हें दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा। अब इस कपल ने मंदिर में VIP कल्चर और मोबाइल फोन पर बैन के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीड़िता रोटी हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल इस महिला ने एक वीडियो शेयर किया और दंपत्ति ने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो में नैना ने कहा कि मंदिर में धर्म के नाम पर धंधा किया जा रहा है। नियमों का पालन सिर्फ आम श्रद्धालु ही करते हैं, जबकि सेलिब्रिटी और वीआईपी को विशेष छूट मिलती है। वीडियो में रोते हुए नैना ने कहा कि उसे नहीं पता था कि मंदिर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित है। जैसे ही उसने वीडियो रिकॉर्ड किया, एक महिला गार्ड ने उसे डांटा। इसके बाद एक अन्य गार्ड उसे कंट्रोल रूम में ले गई और दर्शन से मना करते हुए पूछा, ‘क्या आप वीआईपी हैं?
’32 साल से उनके साथ…’ परेश रावल संग विवाद पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार? कहा- उम्मीद नहीं थी