India News (इंडिया न्यूज),Corona Cases Indore: मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहीं, इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि बुधवार को शहर में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री यूके, केरल और मुंबई से जुड़ी है। इंदौर में पिछले पांच दिनों में कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें, इस वर्ष जनवरी से अब तक शहर में कुल 15 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा, उज्जैन में 1 कोविड मामला सामने आया है। इसे देखते हुए एमपी में अब तक 16 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं। इन नए मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।
पाकिस्तान में हिंदू क्रिकेटर के काट दिए दोनों पैर, मचा हड़कंप, वजह जानकार पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन
इंदौर में 4 नए पॉजिटिव केस
दरअसल, एमपी के इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हाल ही में मिले चार मरीजों में एक 43 वर्षीय महिला है जो यूके से वापस आई है। दूसरी संक्रमित 30 वर्षीय महिला केरल से यात्रा करके लौटी है। तीसरा मरीज 50 वर्षीय पुरुष है जो हाल ही में मुंबई से इंदौर लौटा है। वहीँ, चौथा मरीज इंदौर की 53 वर्षीय महिला है।
मध्यप्रदेश के और किन शहरों में मिले मामले
इस साल अब तक मध्य प्रदेश में कुल 16 गरीबों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें जनवरी से अब तक इंदौर में 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 1 मॅजीमैज से मिला हुआ है।
भारत में तेजी से सामने आ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि कोरोना वायरस एक बार फिर पूरे भारत में अपना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।