India News (इंडिया न्यूज),Chhindwara News: तामिया के पांडू पिपरिया में सोमवार सुबह 1 दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मौत के कारणों का उल्लेख  किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।तामिया के एसडीओपी बंजारे ने कहा कि तामिया के बिजोरी में रामलखन रघुवंशी  और उनकी पत्नी भूमिलता रघुवंशी किराना दुकान चलाते हैं। सोमवार सुबह उनकी किराना दुकान नहीं खुली थी, आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो दरवाजा काफी देर तक बंद रहा। तुंरत उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों दंपती मृत अवस्था में पड़े हुए थे, उनके पास से सल्फास की दुर्गंध आ रही थी, तथा उनके पास 1 सुसाइड नोट पड़ा हुआ था। SDOP ने कहा कि सुसाइड नोट में उन्होंने कर्ज के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।

सुसाइड किया

आपको बता दें कि बुजुर्ग राम लखन रघुवंशी पिपरिया के रहने वाले हैं। वह अपने ससुराल बिजोरी में ही रहकर किराना दुकान चलाते थे उनके 2 बेटे हैं। दोनों इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।   काफी लंबे समय से कर्जदार थे तथा 1 कर्ज चुकाने के लिए उन्हें दूसरे लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसके कारण उन्होंने यह सुसाइड किया।