India News MP (इंडिया न्यूज़),Morena Crime: MP के मुरैना जिले में अंबाह थाना इलाके के दोहरी गांव में सोमवार रात उस समय चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। जब जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, युवक की हॉस्पिटल में आकर मौत हो गई। आपको बता दें कि मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अपने ही भाई को गोली मार दी

आपको बता दें कि सोनू गहलोत पुत्र ज्ञान सिंह गहलोत उम्र 25 साल निवासी दोहरी गांव नहर किनारे अपने खेतों में परिवार के साथ रहता था। वह किसी काम से गांव आया हुआ था। पिछली रात वह गांव से लौटकर अपने घर गया । इसी दौरान वह अपनी मोटर साइकिल खड़ी करके घर में अंदर जाने के लिए खेतों की तार फेंसिंग को खोल रहा था। इसी दौरान बड़े भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी।

उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार , युवक को पास से 3 गोलियां मारी गई हैं। गोली की आवाज सुनकर सोनू गहलोत के घर वालो ने बाहर निकल देखा तो बेटा जमीन पर पड़ा हुआ दिखा । परिजन सोनू को गंभीर हालत में लेकर सरकारी अस्पताल अंबाह आए, जहां उसने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने सुबूत निकाले हैं। घर वालो के अनुसार, मृतक ने हत्यारों के नाम भी अपने घर वालो को बताए हैं।

थाईलैंड में भीषण हादसा, बच्चों को ले जा रही बस में अचानक लगी आग, 25 की हुई मौत