India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शराब के नशे में चूर एक चाचा ने अपने ही भतीजे की निर्मम हत्या कर दी। घटना पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बराछ चौकी अंतर्गत देवरी रनवाहा गांव की है। मृतक नीलेश वंशकार और आरोपी मुकेश वंशकार रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते थे।
CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…’महाकुंभ का महामंच’ से मंजू गिरी का बयान
शराब के नशे में किया हमला
परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और शराब के नशे में आरोपी मुकेश ने कुल्हाड़ी से नीलेश पर हमला कर दिया। हमले में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हम कुछ समझ ही नहीं पाए। मुकेश अक्सर नशे में रहता था, लेकिन ऐसा कदम उठाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। हमारा बेटा अब हमारे बीच नहीं रहा। जबकि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था अचानक ही उसने हमला कर दिया।
आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी मुकेश मौके से फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। इस हत्याकांड के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।