India News (इंडिया न्यूज),Crorepati government teacher in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी प्राइमरी टीचर करोड़ों का मालिक निकला। शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास से 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसमें 52 प्लॉट, दुकानें, घर, लग्जरी गाड़ियां, सोना-चांदी और खेती के उपकरण शामिल हैं। इस खबर ने प्रशासन और आम जनता को हैरान कर दिया है।

EOW की छापेमारी में बड़ा खुलासा

ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 5 फरवरी को भदौरिया के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। जांच के दौरान 12 बैंक पासबुक और कई जमीनों के स्वामित्व दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी वेतन से अब तक सिर्फ 38.04 लाख रुपये कमाने वाले शिक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आई, यह एक बड़ा सवाल है।

इंदौर में भीख देने पर भी सख्ती: कार चालक पर केस दर्ज, शहर को भिखारी मुक्त बनाने की मुहिम तेज

सरकारी नौकरी की आड़ में संपत्ति का खेल?

ईओडब्लू अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक की कुल आय से 22 गुना ज्यादा संपत्ति मिली है। यह पूरी तरह से अघोषित और संदिग्ध लेन-देन का मामला लग रहा है। जांच के बाद सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर की नौकरी करने वाले व्यक्ति के पास इतनी संपत्ति होना प्रशासन के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। क्या यह मामला राजनीतिक संरक्षण, रिश्वतखोरी या अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है? अब देखना यह होगा कि ईओडब्लू की जांच में और कौन-कौन से राज खुलते हैं!