India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ज्योतिष को उनकी नौकरानी पिंकी गुप्ता ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय और परिवार के साथ मिलकर तीन करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया। पुलिस के मुताबिक, पिंकी ने अपने मालिक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया। इस दबाव में ज्योतिष को अपनी जमीनें और संपत्तियां बेचनी पड़ीं। परिजनों को जब शक हुआ, तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

छापेमारी में लाखों की बरामदगी

नीलगंगा और माधवनगर पुलिस ने पिंकी के घर पर छापा मारकर 45 लाख नकद, 55 लाख के आभूषण, और कई अन्य कीमती वस्तुएं बरामद कीं। पिंकी के अलावा उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई, और प्रेमी राहुल को गिरफ्तार किया गया। राहुल, जो ई-रिक्शा चालक है उसने पिंकी के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया पुलिस ने उससे डेढ़ लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन भी बरामद की।

फूंकने ले जा रहे थे लाश, एक झटके में उठकर बैठ गया मुर्दा, मौत को ‘टक्क से’ छूकर लौट आदमी

बड़ी बरामदगी का खुलासा

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले तीन सालों में आरोपियों ने ज्योतिष से करीब तीन करोड़ रुपये ऐंठे। पिंकी के पास से 40 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कई जेवरात मिले हैं। रजनी और सजन बाई से भी नकदी और गहने बरामद किए गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दी 95 ट्रेनें, चेक कर लें स्टेटस