India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: जिले के नोहटा थाना के अभाना गांव निवासी वीरन सिंह लोधी की हत्या का नोहटा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बाइक में लात मारने पर हुए विवाद में इस हत्याकांड को बड़ा अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने मृतक को पहले 25 फिट ऊंचे पुल से फेंका उसके बाद नीचे पानी में डुबो दिया। मौत होने के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने 3 आरोपियों के साथ मृतक के साथी को भी आरोपी बनाया है, क्योंकि उसने घटना छिपाई थी। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शव का पोस्टमार्टम भी कराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरन लोधी 12 अक्तूबर को दशहरा देखने गया था और वापस नहीं लौटा । उसके बाद 16 अक्तूबर को उसका शव 1 नदी के नीचे मिला था। घटना के बाद परिवार के लोगों ने अभाना मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था और शराब दुकान के कर्मचारियों सहित कुछ लोगों पर हत्या के आरोप लगाये थे। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुला और शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। जांच पड़ताल शुरू हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

तीन ने वीरन की हत्या की

नोहटा पुलिस ने मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया। जिनमें 3 ने वीरन की हत्या की है, जबकि चौथा मृतक का साथी है जिसने इस घटना को छिपाया था। पुलिस ने जांच पड़ताल मे आरोपियों ने कहा कि घटना की रात हम 3 लोग एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव बीजडोंगरी जा रहे थे। उनकी बाइक का पेट्रोल गोहची पुलिया पर समाप्त हुआ । उसी पुलिया पर बीरन लोधी और राघबेंन्द्र लोधी बैठकर शराब पी रहे थे। वीरन ने हम लोगों के साथ गाली देना शुरु किया । रोकने पर उसने बाइक में लात मार दी, जिसके कारण बाइक का मास्क और अन्य सामग्री भी टूटी । गुस्से में हम लोगों ने वीरन को 25 फिट ऊंची पुलिया धक्का देकर नदी में फेंक दिया। नीचे गिरने पर वह गाली दे रहा था। जिसके बाद नीचे आकर उसको पानी में डूबा दिया और उसकी मृत्यु हो गई।

पाकिस्तान की राजनीति में आने वाला है भूचाल, बिलावल भुट्टो ने विपक्षी दलों को दी बड़ी चेतावनी, कहा साथ नहीं दिया तो…