India News (इंडिया न्यूज), DAP Fertilizer: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को बंटने वाली डीएपी खाद के लिए किसानों की चिंता बढ़ गई है। खाद के मिलने की उम्मीद के साथ किसान रविवार से ही कृषि केंद्रों और मंडियों के बाहर जुटने लगे। कई किसान तो रजाई-कंबल लेकर सड़क पर रात बिताने के लिए मजबूर हो गए। इसकी वजह है डीएपी खाद की गंभीर किल्लत, जो बुवाई के लिए आवश्यक है।
रात में ही किसानो ने लगा ली लाइन
खाद मिलने की सूचना मिलने ही, किसानों की भीड़ सुबह तक बढ़ती ही गई। एक किसान ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से कतार में खड़ा है, लेकिन खाद की आपूर्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। किसानों में इस बात को लेकर भी बेचैनी है कि अगर खाद समय पर नहीं मिली, तो उनकी फसल की बुवाई प्रभावित हो जाएगी।
Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बधाई ठंडक, जाने मौसम का पूरा मिजाज
हर किसान को 6 बैग खाद देने का वादा
सरकार ने हर किसान को 6 बैग खाद देने का वादा किया है, लेकिन भारी संख्या के कारण किसानों को पर्याप्त खाद मिलने की उम्मीद कम है। किसान बार-बार कृषि केंद्रों और मंडियों के अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि खाद कब पहुंचेगी, लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है।
किसानों को खाद की कमी से बड़ी समस्या
डीएपी खाद की किल्लत किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी फसल को नुकसान हो सकता है। वहीं, सरकार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही खाद की अतिरिक्त खेप भेजी जाएगी। फिलहाल, किसानों की उम्मीद और बेचैनी दोनों बढ़ी हुई हैं और वे खाद मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।