India News(इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को जिले के डबरा में धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है।

नदी में 3 भाई-बहन का शव

तीनों भाई-बहन हैं। वहीं बच्चों की मां भी लापता है। नदी में ही उसकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। बताया जाता है कि चारों 15 अक्टूबर यानी पांच दिन से लापता थे। इस मामले में सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए समझा जा रहा है क्योंकि घटना स्थल पर मिले बैग में एक सुसाइड नोट मिला है।

इसमें महिला ने पति से परेशान होने की बात लिखी है। जानकारी के मुताबिक,कल्याणी गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह जाटव की पत्नी 15 अक्टूबर को अपनी बेटी और बेटे के साथ घर से बाहर निकली थी साथ ही पति को बताया कि वह ग्वालियर जा रही है।

Haridwar News: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई; देखें VIDEO

Himachal News: कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले कई तोहफे, पेंशन के साथ DA भी होगा जारी