India News (इंडिया न्यूज), Ujjain: MP के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। जहां खाचरोद तहसील के ग्राम डोडिया के कब्रिस्तान से 2 साल पुराना शव चोरी हो गया है। शव गायब होने की सूचना जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी चांपाखेड़ा पुलिस चौकी पर दी। पुलिस को संदेह है कि कब्रिस्तान से शव तांत्रिक क्रिया करने वालों ने गायब किया होगा
पूरे शव को ही निकाल ले गए
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय पुलिस बल के साथ डोडिया के कब्रिस्तान पहुंचकर मुआयना किए। शुरुआत जांच में पाया गया कि पहले 1 कब्र को खोदा गया। जब उस कब्र में खोदने में परेशानी आई तो फिर दूसरी कब्र जिसमें पटिये लगे थे, उसको पैरों की तरफ से मिट्टी हटाकर और पटिया निकालकर पूरे शव को ही निकाल ले गए।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय द्वारा लगभग1 किलोमीटर तक मौका मुआयना किया गया। जिसमें थोड़ी दूर एक बबूल के नीचे कफन का कपड़ा मिला। वहीं, थोड़ी दूर और आगे जाने पर1 पैर के पंजे की हड्डी मिली। थाना प्रभारी नलवाय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला तांत्रिक क्रिया के लिए किया गया है और यह बहुत ही संगीन मामला है। हमने मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है बहुत जल्द इस मामले का खुलासा पूलिस करेगी आरोपी कोई भी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।